मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया खंडवा प्रेस डायरेक्टरी का विमोचन
– मध्य प्रदेश मीडिया संघ द्वारा किया गया मुख्यमंत्री का अभिनंदन
खंडवा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत सिंगाजी समाधि स्थल पर शीश नवाने के बाद मध्य प्रदेश मीडिया संघ की खंडवा प्रेस डायरेक्टरी का विमोचन किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश मीडिया संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अभिनंदन पत्र सौंपकर उनका अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका प्रजातंत्र में तीनों स्तंभों के बराबर है, उन्होंने कहा कि मैं लगातार तीसरी बार खंडवा प्रेस की डायरेक्टरी का विमोचन कर रहा हूं और यहां की मीडिया का मुझे बहुत प्यार मिला है। उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से खंडवा के मीडिया जगत के लिए हर संभव कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक छाया मोरे, खंडवा विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता यादव, मध्य प्रदेश मीडिया संघ की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्याम शुक्ला, प्रदेश महासचिव देवेंद्र जायसवाल अखिलेश ठाकुर, रियासत खान और भाजपा मीडिया सेल के भारत पटेल मौजूद थे।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला ब्यूरो अशफाक सिद्दीकी