Follow Us

बिस्टान पुलिस द्वारा बडी मात्रा में अवैध शऱाब की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिस्टान: पुलिस ने बडी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। टिआई अनिल कुमार बामनिया ने बताया की पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह यादव द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था आदेश के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेन्द्र बघेल शहर एवं श्री मनोहर सिंह बारिया व एसडीओपी भीकनगांव श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बिस्टान अनिल कुमार बामनिया के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करी करने वाले के विरूद्व मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.11.2023 को बद्री उर्फ बोंदर पिता काशीराम डावर निवासी देवझिरी को शराब की पेटियो को बोरे में भरकर बेचने हेतु ले जाने के लिये रसगांगली रोड किनारे झाड़ी के पास खड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी अनिल कुमार बामनिया के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर मौके कि कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार उक्त स्थान जहाँ पर झाड़ियो की आड़ में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया व पास ही बोरे रखे दिखाई दिये। नजदीक पहुँचते इससे पहले ही झाड़ियो के पास खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा जिसे पंचानो एवं पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया, परंतु वह व्यक्ति मौके से फरार होने में सफल हो गया। उसके बाद आसपास झाड़ियो में तलाश करते झाड़ी के अंदर बोरो के अंदर शराब की 12 पेटी देशी प्लेन शराब कुल किमती 39000 रुपये व 07 पेटी लेमाउण्ट बियर केन कुल किमती 20160 रुपये की कुल शराब मात्रा 1,92 लीटर, किमती 59,1,60 रुपये की मिली। बद्री पिता काशीराम डावर निवासी देवझिरी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी बद्री उर्फ बोंदर पिता काशीराम डावर निवासी देवझिरी के विरूद्ध अप.क्र. 334/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था जिसे आज दिनांक 10-12-2023 को पुलिस टीम के द्वारा आरोपी बद्री उर्फ बोंदर पिता काशीराम डावर उम्र 31 वर्ष निवासी देवझिरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

जिला खरगोन इण्डियन टिवी न्यूज़ दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment