
नगर पालिका सीएमओ शहर वासियों की जान से कर रही खिलवाड़,बिना नंबर प्लेट के कचरा वाहन दौड़ रहे शहर की सड़कों पर….
#नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के अधिकारी परिवहन विभाग के नियमों का पालन कितनी गंभीरता से कर रहे है इसका अंदाजा नगर पालिका के कचरा वाहनों से लगाया जा सकता है,जो कि बिना नंबर प्लेट के शहर की सडक़ों पर दौड़ रहे है। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के नगरीय क्षेत्र के 33 वार्डों से डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा वाहन चलाएं जा रहे है। नपा के कचरा वाहन, टे्रक्टर-ट्रॉली के साथ-साथ विद्युत कार्य के लिए हाइड्रोलिक एक्सिलेटर वाहन में भी नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। नगर पालिका के कई कचरा वाहनों में आगे नंबर प्लेट तो है लेकिन वाहन के पीछे नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। वहीं नपा के कुछ वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं लगाई गई है। कुछ वाहनों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट की जगह नियम विरूद्ध पेंटर से रजिस्टे्रशन नंबर लिखवाएं गए है। विगत दिनों परिवहन विभाग द्वारा बिना एच.एस.आर.पी. वाहनों पर चालानी कार्रवाई की थी जिनमें चालान के साथ-साथ वाहन मालिकों को एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने की सलाह दी गई थी। नगर पालिका जैसी शासकीय संस्था के बिना नंबर प्लेट के वाहन मोटर व्हीकल एक्ट को धता बता रहे है। नगर पालिका के वाहन बिना रोक टोक केे शहर में दौड़ रहे है जिनके चालक को न तो परिवहन विभाग की चैकिंग का डर है और न ही यातायात पुलिस की चैकिंग का।