
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
जानकी यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने मांगा वोट
हजारीबाग : झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जानकी यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के गांव-गांव भ्रमण कर वोट डालने की अपील की साथ ही कहा कि विकास की गंगा कोई बहा सकता है तो वह जानकी यादव और हेमंत सोरेन की सरकार है। झारखंड का दुख दर्द समझने वाला कोई है तो वह हेमंत सोरेन है। भ्रमण करने वाले में मुख्य रूप से झामुमो नेता आर के मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ,मुखिया रंजीत मेहता, सिकंदर राम, पंचायत समिति विक्की धवन ,धीरू रजक, कांग्रेस नेता कैलाश मेहता, राजद के शत्रुघन राम, रामप्रवेश सिंह, दिगंबर मेहता, राजेंद्र मेहता, सुनील तलवार, गंगेश्वर मेहता, राजेश मेहता, इंद्रदेव मेहता, मोहम्मद सरफुल, कांग्रेस के लालमोहन रविदास, गोविंद मेहता, सफीक अंसारी, अनुज कुमार, पोखनाथ मेहता, मोहम्मद तसलीम, तुलसी मेहता, के साथ दर्जनों कार्यकर्ता ने इचाक, खुटरा, बरका, दरिया आनेको गावो में दौरा कर वोट डालने के अपील की।