राजस्व अमले द्वारा दो दुकानें सील की गई
रतलाम मास्क नहीं पहनने और दुकान में ज्यादा भीड़ होने पर राजस्व अमले द्वारा बुधवार को कार्रवाई करते हुए 2 दुकानों को सील कर दिया गया। इनमें कोर्ट चौराहा स्थित पोहावाला की दुकान और बाजार में पेटलावद ज्वेलर्स सम्मिलित है। दोनों दुकानें 24 घंटे के लिए सील कर दी गई है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड निर्देशन में मास्क का नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान जिले में सतत जारी रहेगा। कलेक्टर ने अपील की है कि सभी व्यक्ति मास्क अनिवार्य रूप से पहने, कोरोना के संक्रमण से बचें।
तरणताल स्थित कोविड-19 में जाँच केंद्र की सेवाएं स्थगित
रतलाम 24 मार्च 2021/ जिले में पहले कोरोना संबंधी जांच के लिए सिविक सेंटर तरणताल पर जांच संबंधी सैंपल लिए जा रहे थे। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानावरे ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में स्टाफ की कमी होने के कारण उक्त केंद्र का संचालन स्थगित किया गया है। जो भी हितग्राही कोविड-19 की जांच कराना चाहे वे सीधे जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर अपना कोविड-19 परीक्षण करा सकते हैं ।
एकलव्य आवासीय विद्यालय बाजना में इसी सत्र से प्रारंभ होगा
जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति
रतलाम 24 मार्च 2021/ भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा रतलाम जिले के बाजना में एकलव्य आवासीय विद्यालय के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है । यह विद्यालय नवीन शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हो जाएगा। जनजाति कार्य मंत्रालय की नवीन लाइन के अनुसार एकलव्य विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा में 30 बालक एवं 30 बालिकाओं को प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग रतलाम श्री अकील खान ने बताया कि वर्तमान में संचालित कन्या शिक्षा परिसर बाजना का नवीन भवन रतलाम में निर्मित हो चुका है तथा इसे शीघ्र ही रतलाम में स्थानांतरित किया जाएगा। नवीन स्वीकृत एकलव्य आवासीय विद्यालय बाजना आगामी शिक्षण सत्र 2021-22 से कन्या शिक्षा परिसर बाजना के कक्षों में संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करने का कार्य जारी है। विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा हेतु 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बाजना में प्रवेश के लिए भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
