
जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल
गिहारो की बस्ती में डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने 45 बच्चों को बाटी चिकन पॉक्स की दवाई
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के तत्वाधान में अनुराग होमियो क्लीनिक व श्री साई होमियो हाल के संयुक्त संयोजकत्व में होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा नउवाबाग स्थित गिहारो की बस्ती में 45 बच्चों को चिकेनपॉक्स से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया।साथ ही आज ही सरस्वती विद्या मंदिर बालिका संवर्ग में अध्यापकों सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों हेतु कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया,खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने के लिये प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना वर्मा,आचार्य रामनारायण, भोजन सेवासमिति के कुमार शेखर सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।