Follow Us

खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा सोमवती अमावस्या को जनसैलाब..

जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के अति प्राचीनतम महादेव मंदिर मतंगेश्वर महादेव में सोमवती अमावस्या के दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान मतंगेश्वर महादेव मंदिर में जल अर्पित कर दर्शन लाभ प्राप्त किए।मतंगेश्वर महादेव मंदिर में सोमवती अमावस्या होने के कारण यहां सुबह से ही लोगों के पहुंचने का क्रम जारी हो गया जो धीरे-धीरे बढ़ते बढ़ते हजारों की तादाद में पहुंच गया मंदिर में कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं थी, हालांकि मंदिर परिसर के बाहर पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई थी एवं सड़क पर भोग प्रसाद की दुकानें एवं उसके आगे वाहन खड़े होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।निश्चित रूप से स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को खासतौर से विशेष अवसरों पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर इस और ध्यान देने की आवश्यकता है

Leave a Comment