Follow Us

चोरी गये सोने चाँदी के 31 हजार के गहने एवं 3500 रुपये नगद किये बरामद

जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

कार्य का विवरण – दिनांक 15.07.2023 को फरियादीया श्रीमति मंजू यादव पति मंगल यादव निवासी बमोरी पुरवा ने थाना जुझार नगर पर रिपोर्ट किया था कि रात्रि में करीब 01 बजे जब यह अपने घर के अंदर सो रही थी तभी किसी के कमरे में आने की आहट मिली यह जग गई देखा कि गाँव का एक व्यक्ति व एक अन्य व्यक्ति घर के अंदर घुसे थे। जिन्होंने संदूक में रखा एक सोने का मंगलसूत्र,बच्चे का एक चांदी का कमर का डोरा ,दो चाँदी के बच्चो के पैर के चूरा एवं नगद 1000 रुपये चोरी कर ले गए डर के कारण इसने आवाज नही की। जब चोर घर से चले गए तो आवाज लगाकर घरवालो को घटना के बारे में बताया ,तभी इसको पता चला कि चोरो के द्वारा पड़ोस में तीन अन्य घरो में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है । जो सुमन विश्वकर्मा के घर से दो की-पैड मोबाईल, लल्ली बाई कुशवाहा के यह से 2000 रुपये नगद एवं दो जोड़ चाँदी के मीना, व पप्पू कुशवाहा के घर से 2000 रुपये चोरी कर ले गए है फरियादया की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध धारा 457,380 ipc का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।SP Chhatarpur के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जुझारनगर उप-निरीक्षक ब्रजेन्द्र कुमार चाचोंदिया को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया जो उप-निरीक्षक ब्रजेन्द्र कुमार चाचोंदिया द्वारा मुख्य आरोपी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बमोरी पुरवा को दस्तयाब कर पूछताछ की गई जिसने अपने साथी आरोपी उम्र 27 साल निवासी बम्होरी पुरवा के साथ मिलकर घटना दिनांक को 4 घरो में घुस कर चोरी करना स्वीकार किया जो दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मशरूका एक सोने का मंगलसूत्र , एक चाँदी का कमर के डोरा कीमती , दो चाँदी के बच्चो के पैर के चूरा, दो जोड़ चाँदी के मीना,एक किसान टॉर्च कुल कीमती 31 हजार रुपये एवं 3500 रूपये नगद बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही मे उनि0 बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया थाना प्रभारी जुझारनगर, प्रधान आरक्षक उस्मान खान ,प्रधान आरक्षक धर्मराज ,प्रधान आरक्षक जुनैद अहमद आर0 महेन्द्र सचान का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Comment