Follow Us

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 445 करोड रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास।

अमित चौधरी की रिपोर्ट।

बिजनौर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 445 करोड रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास।बिजनौर में दारानगर गंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा विदुर कुटी से वृक्षारोपण जन अभियान 2023 का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सबके साथ को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए।

वृक्षारोपण जन अभियान का शुभारंभ प्रदेश के 1 जिले से किया गया है। जहां से उत्तर प्रदेश में गंगा का प्रवेश होता है उन्होंने कहा कि 5000 वर्ष पूर्व गंगा नदी मुख्य प्रभाव विदुर कुटी से होते हुए जिससे यह क्षेत्र अत्याधिक उपजाऊ 1 आपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण था उन्होंने बताया कि शासन द्वारा गंगा नदी के प्रवाह को विदुर कुटी तक लाने के लिए परियोजना बनाई जा रही है जिसका शीघ्रता के साथ करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा 445 करोड रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं को पूरी गुणवत्ता और मानक के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को उनका भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक आवास की चाबी एवं चैट तथा स्वास्थ्य विभाग तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 2 लाभार्थियों को लैपटॉप उपलब्ध कराएं।

Leave a Comment