
पन्ना रिपोर्टर:-कमला कान्त मिश्रा
पन्ना पुलिस के जबाज थाना प्रभारी सलेहा महेंद्र सिंह भदौरिया ने अवैध शस्त्र रखने वाले दो वियक्तीयो के ऊपर की बड़ी कार्यवाही की है आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 1 देशी पिस्टल सहित 3 जिन्दा कारतूस जप्त किये गये है पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीणा द्वारा जिले मे अपराधियों की धर पकड़ गैर कानूनी अवैधानिक कार्यों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने आदेश समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये है पन्ना पुलिस अधीक्षक द्वारा चलायें जा रहे अभियानो से जिले में शांति ब्यावस्था की उम्मीद रखने वाले बुद्धिजीवी लोगो ने पन्ना पुलिस की सराहना की है पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों का पालन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एसडीओपी गुनौर श्री पीयूष मिश्रा के मार्गदर्शन में सलेहा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया ने अवैध शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की है सूचना के आधार पर अलग- अलग स्थानो भटिया तिराहा एवं ग्राम बंधूर बस स्टेंण्ड मे अलग – अलग 2 व्यक्ति अवैध हथियार लिए घूम रहे है जिसकी जानकारी थाना प्रभारी सलेहा ने अपने अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम के साथ सूचना के बताए स्थान बंधूर बसस्टेण्ड पर पहुचें जहां देखा की एक व्यक्ति कोई गंभीर घटना घटित करने की फिराक मे घूम रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी कर पकङा गया । आरोपी की तलाशी लेने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस लिये मिला जो कट्टा कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछे जाने पर आरोपी का नाम धर्मराज उर्फ डीके पिता दिनेश वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी गंज थाना सलेहा पाया गया इसी प्रकार भटिया तिराहा की सूचना पर पुलिस टीम को एक अन्य आरोपी हाँथ मे देशी पिस्टल एवं 2 जिन्दा कारतूस लिये घूमते मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी ने अपना नाम सुशील पिता रामेश्वरी वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी विष्णु मानिकपुर थाना सलेहा बताया गया दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना सलेहा मे आर्म्स एक्ट के प्रथक प्रथक अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जप्त सामग्री में एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 1 जिन्दा कारतूस, 1 देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस जप्त किए गए
कार्यवाही में सलेहा थाना प्रभारी पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो कमला कान्त मिश्रा कि रिपोर्ट