
शैलेंद्र तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी शासकीय बरही महाविद्यालय में छात्राओं के उत्पीड़न संबंधी शिकायत की जांच का प्रतिवेदन जांच समिति द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को सौंपने के तत्काल बाद समिति की अनुशंसा पर तत्काल अमल करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्राचार्य डॉक्टर आरके वर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जबलपुर को पत्र लिखा है।साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने जांच समिति की अनुशंसा के आधार पर अन्य योग्य प्राध्यापक को प्राचार्य पद का प्रभार सौंपने कहा है।