श्री विजयनगर से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट मनरेगा मजदूरों द्वारा मनरेगा* **भुगतान न होने *पर ** शुरु किया धरना** ग्राम पंचायत 29 GB के मनरेगा मजदूरों आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये विक्रम भनाई के नेतृत्व में धरना शुरू कर दिया गया भनाई ने बताया कि पिछले 5 पखवाड़े से अभी तक मजदूरों को भुगतान नही हुआ है ओर ऊपर से होली का पर्व भी आ रहा है जिसके कारण मजदूर वर्ग की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है वही स्योकर्ण वर्मा ने ग्राम सचिव पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाया आज धरने पर महेंद्र सैन, राकेश,सिकन्दर, राकेश, माडूराम व अन्य नरेगा मजदूर उपस्थित थे।
