जयपुर से ब्यूरो चीफ:-पूरण मीणा की रिपोर्ट
ग्राम सहाडी के स्कूल में हुए विवाद को लेकर छात्र-छात्राओं ने भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन कर लगाया जाम।
उपखंड क्षेत्र के ग्राम साहड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ मारपीट का प्रकरण और गहरा गया है। जहां गुरुवार को अनेक छात्र छात्राओं ने अध्यापकों के स्थानातंरण का विरोध करते हुए धौलागढ़ भनोखर सड़क मार्ग को जाम कर धरना व प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। वही पिटाई से पीड़ित छात्र छात्राओं ने भीम आर्मी के नेतृत्व उपखंड मुख्यालय पर रैली निकालकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि साहड़ी के स्कूल में गत दिनों कार्यरत अध्यापक सतपाल सैनी के विरुद्ध एक छात्र आदर्श जाटव द्वारा जय भीम बोलने पर उसकी अकारण पिटाई व उसकी बहन अवदेश की पिटाई कर दी गई। और एक अन्य अध्यापक भारत भूषण के भी विरुद्ध जाति सचक शब्द कहने का मामला दर्ज कराया गया।
उधर इसी मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह मीणा द्वारा 22 मार्च 13- 14 जनों के विरुद्ध स्कूल में तोड़फोड़ व राजकाज में बाधा का मामला दर्ज कराया गया।
जिसको लेकर छात्र छात्राओं ने गुरुवार सुबह से स्कूल की तालाबंदी कर भनोखर धोलागढ़ सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। और भूख-हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरने पर बैठी छात्राओं में से 12वीं कक्षा में अध्यनरत मधु सैनी व एक अन्य छात्रा अलोपना की कड़ी धूप व भूख की वजह से तबीयत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार गिरधर सिंह की गाड़ी में दोनों छात्राओं को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य अमर सिंह मीणा भी बेहोश हो गए। जिनको थोडी देर में होश आया।
धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद सीबीईओ योगेन्द्र सिंह कुशवाहा,एसीबीओ मनोज शर्मा, तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा आदि अधिकारियों ने धरने पर बैठे छात्र छात्राओं को समझा बुझा कर स्कूल खुलवा कर पढ़ाई करने के लिए सहमत किया।
इससे पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा जिला कलेक्टर के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिसमें दूसरी पार्टी द्वारा अध्यापकों के विरुद्ध किए गए मामले को वापस लेने व परीक्षाओं तक किसी भी अध्यापक का स्थानांतरण नहीं करने आदि मांगे की गई। अन्यथा सभी छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल से टीसी कटवाने और स्कूल न आने की चेतावनी दी गई।
इधर पिटाई से पीड़ित विद्यार्थियों सहित अनेक छात्र छात्राओं ने भीम आर्मी के नेतृत्व में उपखंड मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर भवन से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली। और अध्यापकों को निलंबन करने व प्रधानाचार्य को एपीओ करने सहित परिजनों के विरुद्ध दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान भीम आर्मी के संभाग प्रभारी साहबसिग महेरिया, अलवर के जिला सचिव सुरेंद्र मेहरा, भरतपुर जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर ,राकेश भारतीय जय राम बेरवा, प्रवीण वाल्मीकि, आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि साहड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 307 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। और कुल मिलाकर19 पद यहां स्वीकृत है। जिनमें से 6 शिक्षकों सहित दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक एल डीसी का पद वर्तमान में रिक्त है।
दोनों पक्षों की ओर से हमें ज्ञापन प्राप्त हुए है। नियमानुसार कार्रवाई के लिए दोनों की दोनों पक्षों की मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को भिजवाया जा रहा है। अनिल कुमार सिंघल कठूमर एसडीएम कठूमर
फोटो:- ग्राम सहाड़ी में स्कूल में हुए विवाद को लेकर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा व सीबीईओ योगेंद्र सिंह कुशवाहा को ज्ञापन सौंपते विधार्थी।
फोटो:- भीम आर्मी के नेतृत्व में कस्बे में रैली निकालते छात्र-छात्राएं।