रिपोर्ट: विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला अंतर्गत पुलिस ने अंतर जिला बाइक लूट गिरोह का पर्दाफ़ाश कर चार आरोपी को गिरफ्तार करने की है।
SP, श्री शैशव यादव, जी ने बताया की अंतरजिला बाइक लूट गिरोह के चार आरोपियों को लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते तीन अगस्त को निर्मली थाना अंतर्गत महुआ वार्ड नंबर तीन निवासी बलराम यादव,से अज्ञात अपराध कर्मियों ने मारपीट कर उनकी बाइक और मोबाइल को लूट लिया गया था।
जिस मामले में विगत चार अगस्त को निर्मली थाना कांड संख्या 167/23 अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। वही वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सहरसा जिले के नवहट्टा थाना अंतर्गत चंपापुर वार्ड नंबर-06- निवासी घूरन कुमार, दूसरा नवहट्टा थाना क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड नंबर पाँच निवासी अनीश कुमार उर्फ अनीश यादव, तीसरा सहरसा जिले के महिषी थाना अंतर्गत महापुरा वार्ड नंबर बारह निवासी रणधीर कुमार,
चौथा सुपौल जिले के निर्मली थाना अंतर्गत बेला सिंगार मोती वार्ड नंबर-09-निवासी विपिन कुमार मेहता,को हिरासत में लिया गया।
साथ हीं ये भी बताया की विशेष अभियान चलाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
ये सभी आरोपियों ने घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इस घटना से संबंधित घटना में प्रयोग में ले गए बाइक एवं लूट कांड की घटना में लूटी गई बाइक और मोबाइल को भी बरामद किया है।
बाईट:-श्री शैशव यादव, SP, सुपौल।