???? बस्ती/ यूपी: शराब व्यवसाइयों के साथ अधिकारियों ने गोष्ठी कर दिये निर्देश
जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में जिला आबकारी अधिकारी की मौजुदगी में आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव व होली त्यौहार के दृष्टिगत अनुज्ञापित लाइसेंस धारी व शराब ठेका मालिकों के साथ अधोलिखित बिन्दुओं पर गोष्ठी की गयी.
01- अवैध मदिरा संग्रह एवं विक्रय न किये जाने के संबंध में शख्त हिदायत दी गयी.
02- अतिरिक्त अवधी (सुबह एवं शाम) में बिक्री प्रतिबंधीत है ऐसा करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
03- अनुज्ञापित लाइसेंस धारी व शराब ठेका मालिकों व विक्रेताओं के चरित्र सत्यापन होना अति आवश्यक है.
04- समस्त ठेको व दुकानो पर कैमरे के समुचित व्यवस्था होनी चाहिए व संचालन किया जाना चाहीए.
05- कैंटीन में अराजक तत्वों पर नज़र रखी जानी चाहिए.
06- दुकान पर चेतावनी संबंधी बोर्ड लगे हो जिस पर लिखा हो- “शराब पीकर गाड़ी न चलाए” व “21 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब नही बेची जाएगी”.
07- शराब विक्रेताओं के ID कार्ड होने चाहिए.
08- दुकान पर लाइसेंस, रजिस्टर निकासी पासबुक व निकासी पासेज रखे होने चाहिए.
सौजन्य: पीआरओ सेल
विकास श्रीवास्तव बस्ती
