संवाददाता अनिल दिनेशवर भोपाल
“ये भारत है मेरी जान”में आज हम उन गरीबों माध्यम वर्गीय परिवारों की आपबीती की एक ऐसी खबर लाए हैं जो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राहुल नगर से है जब बात समस्याओं की आती है तो कोई इन गरीबों के आशियाने पर झांकने भी नही आता है लेकिन जब चुनाव आ जाते हैं तो ये जनता के हिमायती परम सेवक बनकर उनके घर जमीन पर बैठकर खाना खाकर सोसल मीडिया में वाहवाही बटोरने के लिए दिन रात इन्ही गरीबों के चक्कर लगाते रहते हैं सुनते हैं स्थानीय जनता ने क्या कहा अपनी समस्याओं को लेकर।