नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों एवम् रोशनदानों को सुरक्षित रखने के उपायो सहित अन्य बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वेयरहाउस के बाहर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाह्य सुरक्षा व्यवस्था की अनवरत निगरानी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्ट वार तैनाती सहित वेयरहाउस की अन्य सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुमित कुमार सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजीव कुमार उपाध्याय, रामकरन यादव जिला महामंत्री कांग्रेस पार्टी, उमेशचंद्र मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, रामधनी चौहान कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, जय प्रकाश जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी एवं वीरेंद्र कुमार सचिव सीपीआईएम तथा प्रफुल्ल श्रीवास्तव एवं भागवत दीन वरिष्ठ सहायक निर्वाचन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।