सोनभद्र समाचार ब्युरोचिफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। शनिवार को इक्किस वे दीन भी जिला मुख्यालय पर ठगी पीडीत जमा कर्ता परीवार के लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहा बता ते चलें कि जिला मुख्यालय पर ठगी पीड़ित जमा कर्ता परीवार के कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन असहयोग सत्याग्रह आंदोलन लगातार 1सितम्बर से आज 21सितम्बर को भी जारी रहा। जिसमें आन्दोलन कारी ठगी पिडीत परीवार के लोगों ने सरकार द्वारा बनाए गए कानून अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून। बड्स ऐक्ट 2019को लागू कर 180 कार्य दिवस में भुगतान किया जाना चाहिए और ठगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर उनकी पौपटी निलाम कर निवेशकों का भुगतान किया जाये तथा निर्दोष ऐजेंट के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि जानी चाहिए क्योंकि उनकी ख़ुद की जिवन भर की जमा पूंजी भीन्न भीन्न कम्पनीयो में निवेश है भारत के 42करोण निवेशकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है उनके जमा राशि को 15/20 षर्ष हो गये किसी ने अपनि बेटी की सादी के लिए भिन्न भिन्न आवश्यकता के लिए येक येक पैसा जोड़ के रखा था आवश्यकता नहीं हो पा रही हैं और उन्हें अपनि जमा पूंजी भी नहीं मिल पार प्रसाद सोनभद्र के ठगी पिडीत जमा कर्ता परीवार ने सरकार से बड्स ऐक्ट कानून 2019को लागू किया जाए और प्रत्येक निवेशकों का भुगतान किया जाए आन्दोलन में अनेकों पिडीतो ने भाग लिया। इस मौके पर जिला मिडिया प्रभारी निरंजन त्रिपाठी, रामसुरत, राजेश जायसवाल, जय प्रकाश, गणेश प्रसाद जिरवन्ती, अकिला बेगम, मंजू, मुन्नी, कलावती उपस्थित रहे।