
नरेश सोनी इन्डियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
हजारीबाग : इचाक प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित बड़ा अखाड़ा में जेबीकेएसएस का प्रखंड स्तर का बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता विजय मेहता जबकि संचालन रंजीत कुमार ने किया।बैठक में बाकी बचे पंचायत में कमिटी गठन,प्रत्येक पंचायत में महिला टीम को पंचायत स्तर पर जोड़ना तथा साथ ही इचाक प्रखंड में प्रखंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने कहा इचाक समेत पुरा बरकट्ठा विधानसभा में जेबीकेएसएस सबसे बजबुत संगठन बनाने का लक्ष्य है।इसमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा।संगठन में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखना होगा।वही विजय मेहता ने कहा कि अब तक 15 पंचायत में कमिटी गठन हो गया बाकी 4 पंचायत में जल्द से जल्द कमिटी बनाया जाए।वही राजेंद्र मेहता ने कहा कि अन्य पार्टियों की तुलना में जेबीकेएसएस में अधिक से अधिक सकारात्मक सोच वाले युवा को जोड़ा जाए और इचाक में शक्ति प्रदर्शन किया जाय।मुरली मेहता ने कहा कि इस बार हर घर युवा हर घर जयराम का अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी रामचंद्र मेहता, पंछित कुमार, मुकेश कुमार मेहता, रविशंकर मेहता, उमेश मेहता, कृष्णा मेहता,प्रमोद मेहता, मदन मेहता समेत दर्जनों लोग मौजुद थे।