सिवनी आज से पॉलीटेक्निक मैदान सिवनी में तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानन्दाचार्य , पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी की श्री राम कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई । श्रीराम कथा के शुभारंभ के लिये सिवनी नगर के ऐतिहासिक धार्मिक सिद्धपीठ मठ मंदिर से भव्य कलश यात्रा शनिवार को प्रातः 11 बजे धार्मिक विधि विधान के अनुसार विद्वान आचार्यो के मार्गदर्शन में निकाली गयी । यह कलश यात्रा में 11000 मातृशक्ति द्वारा कलश धारण कर यात्रा विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुई। भव्य कलश यात्रा में 11000 महिलाएँ सिर पर कलश लेकर मठ रामभद्राचार्य जी के मुखरबिंद से प्रवाहित होगी रामकथा वर्षा कर भव्य स्वागत किया जायेगा । कथा के आयोजक सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सर्व समाज से विनम्र आग्रह किया है कि राम कथा को ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने के लिये इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सहयोगी की भूमिका में शामिल रहे । मंदिर से प्रातः 11 बजे छिंदवाड़ा चौक , महावीर मढिया , शंकर मढिया से नगर पालिका चौक , बस स्टैण्ड होते हुये कचहरी चौक , पाल पेट्रोल पंप से बाहुबली चौक होते हुये पालीटेक्रिक ग्राउंड कथा स्थल पर कलश यात्रा पहुँचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई । भव्य कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा का शहर वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प बर्षा की गई बारिश होने के बावजूद भी महिलाओं के उत्साह और जोश में कोई कमी नहीं देखी गई
वही विधायक दिनेश राय मुनमुन ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानन्दाचार्य , स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज जी की श्री राम कथा पालीटेक्निक प्रांगण में आज शनिवार 09 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 17 सितंबर तक चलेगी बाईट दिनेश राय मुनमुन विधायक
सीवनी वाहिद खान सिवनी