Follow Us

मोहनसराय से लहरतारा तक बन रहे सिक्सलेन सड़क पर पड़ने वाले रोहनिया बाजार

मोहनसराय से लहरतारा तक बन रहे सिक्सलेन सड़क पर पड़ने वाले रोहनिया बाजार, कलेक्ट्री फार्म चौराहा, भुल्लनपुर तिराहे पर अब फ्लाईओवर नहीं बनेगा। फ्लाईओवर बनने से चौराहे के साथ बाजार का अस्तित्व खत्म हो जाता है। ऐसे में अब इन स्थानों पर चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया है। साथ में अन्य चौराहों का भी चौड़ीकरण होगा। चौराहे पर चौड़ाई 300 फीट होगी यानी 150 फीट परिधि में चौराहा बनाया जाएगा, जिससे चौराहे पर जाम नहीं लगे।
PWD से हरी झंडी मिलने के बाद छात्र शक्ति ने शुरू किया काम
लोक निर्माण विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था छात्र शक्ति ने काम शुरू कर दिया है। सड़क की चौड़ाई 56 मीटर है। हाईवे से शहर में प्रवेश करने को लेकर मोहनसराय से लहरतारा तक सिक्स लेन सड़क काशी का प्रवेश द्वार होगा। दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज से आने वाले दर्शनार्थी और यात्रियों को आसानी होगी। अभी जाम झेलने के साथ समय बर्बाद होता है।

Leave a Comment