छतरपुर पुलिस: आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर* द्वारा स्थायी वारण्टियों, फरार आरोपियों, इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
माननीय न्यायालय द्वारा जारी RCT 306/16 में आरोपी उम्र 29 साल निवासी ग्राम ढडोरा थाना बमनौरा का स्थायी वारण्ट जारी किया गया था जो दिनांक 30.09.2023 को *पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बडामलहरा वीरेन्द्र बहादुर सिंह* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमनौरा उप निरीक्षक मनोज गोयल के नेतृत्व में थाना बमनौरा पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2016 के मारपीट के मामले में फरार स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से स्थायी वारंटी को जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. मनोज गोयल थाना प्रभारी बमनौरा, का.वा. उप निरी. के.के. कटारे, आर. राजेश सिंह, आर. अनिल कुमार, आर. शिवम कुम्हार, आर. हरीश कुमार थाना बमनौरा की मुख्य भूमिका रही।