जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट,राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल
नहा धोकर आये दुकानदार नाली साफ करने के लिए हो रहे मजबूर
अमौली फतेहपुर।ग्राम पंचायत अमौली में कई सालों से दुकानदार अपने हाथों से गंदगी हटाने के लिए हो रहे हैं मजबूर। उनका कहना है कि पिछले 5 सालों से पूर्व प्रधान व सचिव के द्वारा जो सफाई कर्मी गांव की सफाई हेतु अमोली में कार्यरत रहे हैं। कभी-कभी वह सफाई करने तो जरूर आते थे। परंतु सफाई के नाम से वसूली भी करने की कोशिश करते थे। हम नाली में भरे पानी व गंदगी साफ करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। तथा कोई भी सफाई कर्मी आते हैं। कस्बे के गुल्ली चाट के सामने रश्मि मेडिकल स्टोर व गुजरात फुटवियर के मालिक का कहना है। कि हम लोग नहा धोकर व पूजा करके सुबह घर से निकलते हैं। जैसे हम भरी बजबजाती नालियो को देखते हैं। तो मजबूर होकर कपड़े उतार का नाली साफ करनी पड़ती है नहीं तो सारे दिन ग्राहक दुकान में घुसने के लिए हिचकिचाते हैं। जिससे दुकानदारी में बड़ी समस्या उत्पन्न होती है। लेकिन इसका निस्तारण निकल कर सामने नहीं आ रहा है।
