छतरपुर पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार जी के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी जी के तत्वाधान मे एवं अति0पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह व एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन मे* थाना प्रभारी जुझारनगर उप- निरी0 बृजेन्द्र कुमार चाचोंदिया ने पुलिस टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर ग्राम ज्योराहा एवं कस्बा बारीगढ़ से 04 अलग-अलग आर्म्स एक्ट के मामलो में 05 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 01.10.2023 को थाना प्रभारी जुझारनगर उप निरीक्षक ब्रजेन्द्र कुमार चाचोंदिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध लड़के बिना नम्बर की मोटरसाइकिल लिए लवकुशनगर- महोवा रोड़ पर वेयरहाउस के पास ग्राम ज्योराहा में खड़े है जिनके पास कट्टा है जो कोई अपराध करने की फिराक में खड़े है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी जुझारनगर द्वारा बरिष्ठ अधिकारीयो से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस बल के साथ दविश दी गई तो दो आरोपी
01. आरोपी उम्र 19 साल निवासी बिगपुर थाना लवकुशनगर व
02. आरोपी उम्र 23 साल निवासी बगमऊ थाना लवकुशनगर के बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल लिए मिले जिनको चेक किया तो उनके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 315 बोर के 02 जिंदा कारतूस मिले जिन्हें जप्त कर दोनों आरोपियों को धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेज गया है।
तीन अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर थाना जुझारनगर पुलिस के द्वारा अलग -अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन आरोपियों के कब्जे से तीन लोहे के चाकू जप्त कर आरोपियों पर धारा 25( b) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। उक्त कार्यवाही मे उनि0 बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया थाना प्रभारी जुझारनगर ,सउनि विनोद सिंह प्रधान आरक्षक उस्मान खान ,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान, आर0 अनिल आर0 महेन्द्र सचान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।