Follow Us

खुरई विधानसभा क्षेत्र में मिल रहा हर पात्र को शासन की योजनाओं का लाभः श्रीमती सरोज सिंह

मालथोन अखिलेश कौशिक

बरोदियाकलां। बुधवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बरोदियाकलां नगर परिषद क्षेत्र में हितग्राहियों को मालिकाना हक पट्टे वितरित किए। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजनांतर्गत बरोदियाकलां के वार्ड 12 उमरई, वार्ड 11 खैरा, वैष्णों देवी वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 2 ढड़ली में हितग्राहियों को स्थाई पट्टों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्यअतिथि जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह थीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती एवं कन्या पूजन किया गया। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने श्रीमती सरोज सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसका खुदका आवास हो। उन्होंने कहा कि रहने के लिए आवास और आवास के लिए जमीन पर हर गरीब का अधिकार है और इस सपने को साकार करने के पीछे भारतीय जनता पार्टी और मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की कड़ी मेहनत है। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर जरूरतमंद को योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर गरीब का कल्याण कर रही है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि आज भू-अधिकार योजना में लाभान्वित हितग्राहियों के चेहरे पर प्रसन्नता देख कर अच्छा लग रहा है।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे भ्रमण के दौरान क्षेत्र की बहनें मुझसे आवास की मांग करतीं थीं, आज उनको आवासीय पट्टों का वितरण किया जा रहा है। जो छूट गए हैं वे चिंता न करें, उनकी चिंता मंत्री जी को है।

श्रीमती सरोज सिंह ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के पास निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ करते हुए कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी द्वारा खुरई, मालथौन, बांदरी सहित अनेक स्थानों पर निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। उनका प्रयास है कि आने वाले समय में खुरई को शिक्षा का गढ़ बनाया जाए। यहां के छात्र-छात्राएं प्रदेश व देश-विदेश में खुरई विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि मंत्री जी के प्रयासों से क्षेत्र में 2 सीएम राईज स्कूलें, 3 पीएम श्री स्कूलों की सौगात दी गई है। परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है, ताकि उससे और छात्रों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिले। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा छात्रों को लेपटाप, स्कूटी, छात्रवृत्ति जैसी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री जी द्वारा क्षेत्र में नवीन महाविद्यालयों का निर्माण, महाविद्यालयों में नए-नए विषयों की स्वीकृति, युवाओं को रोजगार दिलाने व उद्योग लगाने खुरई एवं मालथौन में 3 हजार एकड़ भूमि आरक्षित कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में नगर परिषद बरोदियाकलां की अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, हरिनारायण कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, पार्षद सुरेन्द्र आदिवासी, अनंत सिंह लोधी, वरिष्ठ नेता चुन्नीलाल कुशवाहा, बलराम ठाकुर पार्षद, कोमल यादव पार्षद, त्रिलोक सिंह, इरफान खान, , दयाराम रैकवार, खिलान सिंह, पर्वत आदिवासी, मनोहर लोधी, राघवेन्द्र यादव, राजेश्वरी जी, शहरी अहिरवार, प्रताप आदिवासी, उदय सिंह वनखिरिया, मीना ठाकुर, अश्मिता सेन सहित अनेक लोग शामिल थे।

Leave a Comment