
भीमपुरा। स्थानीय पुलिस ने ग्राम पंचायत अवराईकला के मौजा मुजही में फर्जी वसीयत कराने के मामले में कोर्ट के निर्देश पर गवाह समेत तीन लोगों के विरुद्ध जालसाजी करके वसीयत तैयार कराने और धमकी देने समेत कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मुजही निवासी राम नरेश यादव ने कोर्ट में वाद दाखिल
किया था कि वह तीन भाई हैं। रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। इसी बीच 24 जुलाई 20 21 को उसके पिता शामू यादव की मृत्यु हो गई। इसके बाद छोटा भाई चंद्रभान यादव ने जालसाजी करके एक फर्जी खुस्का वसीयत अपनी पत्नी और गवाह की मदद से बैक डेट में तैयार करा लिया। उसी के सहारे हमारे हिस्से को हड़पना चाहता है। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने चंद्रभान यादव उसकी पत्नी सुनीता यादव और गवाह जंगबहादुर यादव निवासी हड़हरा के विरुद्ध कई गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। संवाद