Follow Us

सबमर्सिबल मोटर पंप चुराने वाले कुठला पुलिस की गिरफ्त में, सबमर्सिबल मोटर पंप एवं ट्रैक्टर जप्त

ब्यूरो चीफ शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशित एव मार्गदर्शन मे थाना कुठला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 02 चोरियो का खुलासा कर दोआरोपियो से जप्त किया दोनो सबमर्सिबल मोटर पंप जिसकी कीमत लगभग 43000 रू की मशरूका की गई। कुठला टी आई के द्वारा पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए
दिनांक 06.10.2023 को फरियादी संतराम गडारी एवं दिनांक 074.10.2023 को फरियादी शंकर लाल पटेल दोनो निवासी टिकरवारा थाना कुठला जिला कटनी उक्त दोनो व्यक्तियो ने थाना आकर अपने खेतो से सबमर्सिबल मोटर पंप अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज़ की गई थी जिनकी रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोर एवं सबमर्सिबल मोटर पंप की तलाश पतारसी की गई दौरान तलाश पतासाजी के मुखबिरो द्वारा दो संदेही (1) समीम खान पिता यासीन खान उम्र 40 वर्ष निवासी झुकेही थाना अमदरा जिला सतना (2) पुरूषोत्तम कोल पिता सगपत कोल उम्र 35 वर्ष निवासी टिकरवारा भटिया थाना कुठला जिला कटनी उक्त दोनो व्यक्तियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया जो जिनसे चोरी किये गये 02 सबमर्सिबल मोटर पंप कीमती बरामद किए गए एवं एक ट्रेक्टर जिसमे सबमर्सिबल चोरी कर ले जाया गया था जप्त कर दोनो आरोपियो को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
इनकी रही विशेष भूमिका थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. अनिल काकडे, उनि. विनोद सिंह, आर. शमशेर सिंह, दीपक सिंह, संजय यादव की चोरी का ख्ुालासा करने मे विशेष भूमिका रही है।

Leave a Comment