वाराणसी : सड़क पर उतरी नगर निगम की टीम, रैंप कराया ध्वस्त, अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त
Indian tv news
ब्यूरो चीफ.करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
वाराणसी। शहर में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम प्रशासन लगातार सक्रिय है। नगर निगम प्रवर्तन दल गुरुवार को सड़कों पर उतरा। इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए रैंप ध्वस्त करा दिया। वहीं अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर लिया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में राणा महल घाट पर कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदार का सारा अतिक्रमित सामान हटवा कर तिरपाल/पन्नी भी खुलवा दिया गया। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देश पर मानस मंदिर के पास मार्ग पर अवैध रूप से किए अतिक्रमण को हटवाकर रास्ता खाली कराया। कुछ सामान भी जब्त कर लिया। कैवल्य धाम कॉलोनी में मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए रैम्प को ध्वस्त करवा कर मार्ग खाली करवाया। दोबारा अवैध निर्माण करने की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी। लंका स्थित रश्मि नगर कॉलोनी में अवैध रूप से गुमटी, ठेला आदि को हटवाकर रास्ता खाली कराया। लहरतारा क्षेत्र में यूनियन बैंक के सामने अवैध रूप से की गई वेंडिंग को हटवाकर मार्ग खाली करवाया गया। इसी तरह लल्लापुरा में भी भवन के बाहर चबूतरा निर्माण की शिकायत पर भवन स्वामी को कागजात के साथ दफ्तर तलब किया गया। अभियान के दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदारों का लगभग 2 गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त कर लिया गया। वहीं कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी लगाया गया।