आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को ताला लगाकर फरार हुई संचालिका, मासूमों ने डर से रोते हुए लगाई गुहार

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को ताला लगाकर फरार हुई संचालिका, मासूमों ने डर से रोते हुए लगाई गुहार

हजारीबाग: जिले के इचाक प्रखंड के जमुआरी गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को अंदर बंद कर संचालिका सेविका रीता देवी बाहर से ताला लगाकर फरार हो गई। जब बच्चों को अंदर डर लगा, तो वे ताले लगे गेट पर आकर रोने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह संचालिका बच्चों को केंद्र पर छोड़कर अपनी जिम्मेदारियों की अनदेखी करते हुए बाहर चली गई। ताला बंद होने के कारण बच्चे अंदर फंस गए और डर के कारण जोर-जोर से रोने लगे। बच्चों ने कहा कि उन्हें अकेले अंदर डर लगता है। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।इस तरह का मामला सेविका द्वारा बार बार गांव मे देखने को मिल रहा. जब ग्रामीणों आंगनबाड़ी की स्थिति सुधारने की बात कहते है तो वे बोलती की जो करना है कीजिये, मेरा पहुंच ऊपर तक है. आपलोग मेरा कुछ नहीं कर सकते. इधर ग्रामीण भी सेविका व सहायिका के खिलाफ उच्च स्तरीय पदाधिकारिओं के समक्ष लिखित शिकायत करने की बात कहे है.

इस मामले पर आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मेहता ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से संचालिका की होती है, लेकिन ऐसी घटनाएं प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती हैं।

यह घटना आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षा और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता को दर्शाती है। प्रशासन से यह अपेक्षा है कि ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment