पुलिस गश्त के दौरान नहर किनारे दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने की पिंजरा लगाने की तैयारी, ग्रामीणों को सचेत रहने की सलाह

खबर मुरादाबाद से

पुलिस गश्त के दौरान नहर किनारे दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने की पिंजरा लगाने की तैयारी, ग्रामीणों को सचेत रहने की सलाह।

इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। मंडल के अमरोहा जिले में एक बार फिर तेंदुए ने दहशत फैला दी है, डिडौली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को तड़के सुबह करीब 4:00 बजे शेखूपुर और ढेला नगला गांव के पास नहर किनारे गश्त रही, पुलिस टीम को तेंदुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम में मौजूद दरोगा कमल सिंह और सिपाही विशाल मलिक, मानवेंद्र तथा विकास ने सुरक्षित दूरी से कार में बैठकर तेंदुआ का वीडियो बनाया, घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई,
वन विभाग के डीएफओ एसपी सिंह ने ” इंडिया टीवी न्यूज़” को बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा, उन्होंने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी, वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार निगरानी रख रही है, जिससे तेंदुआ आबादी वाले इलाकों में ना पहुंच सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जासके।

मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।

Leave a Comment