Follow Us

गया में मुनि श्री सुयश जी महाराज का हुआ मंगल आगमन, किया गया भव्ययती स्वागत

गया में अध्यात्म योगी परम तपस्वी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के संघस्थ प्रम पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश के अवसर पर भव्य सवागत किया गया। जैन मुनि कोडरमा से 200 किलो मीटर की पदयात्रा कर गया पहुंचे। मुनि श्री के नगर परी भर्मण के उपरांत दिगम्बर जैन मंदिर लाया गया इस मौके पर उपस्थित महिलाओं का उत्साह, बैंड बाजे ढोल नगाड़ों, जैन समाज के द्वारा महिलाओं द्वारा पंचवर्णी लाल पीला हरा नीला रंग के पोशाक से सुसज्जित हो मंगल कलश से जैन मुनि का स्वागत किया गया। जैन मुनि के प्रवचन के दौरान कहा गया की गया एक धर्म नगरी है पहला ऎसा शहर है जिसके नाम के आगे आदर सूचक शब्द जी लगता है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यच्छ अजित छावड़ा, उपाध्य्ष विकाश पाटनी, सहमंत्री अर्पित पाटनी, राजकुमारी गंगवाल, संतोषी गंगवाल, आशा सेठी, मोनिका अजमेरा, मंजू काला, प्रमिला काला, कृति जैन सहित भारी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी मुना सरकार के द्वारा दी गई।

त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर इंडियन टीवी न्यूज गया।

Leave a Comment