Follow Us

थाना मुरार पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर उनसे चोरी की 03 मोटर सायकिल व 01 चोरी का मोबाइल किया बरामद

ग्वालियर। दिनांक 15.12.2023 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरी, नकबजनी में लिप्त चोरों की धरपकड़ व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 14.12.2023 को जरिए सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रांतर्गत दो व्यक्ति रामलीला मैदान में चोरी की मोटर साइकल बेचने की फिराक से खड़े हुये है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे* के द्वारा थाना मुरार पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त चोरों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरी0 मदन माहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान रामलीला मैदान में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को रामलीला मैदान में मुखबिर के बताये हुलिये के दो संदिग्ध व्यक्ति पल्सर मोटर साइकल लिये खड़े दिखे, जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को जीवाजीगंज थाना जनकगंज एवं दूसरे ने माहौर मोहल्ला दुल्लपुर ठाटीपुर का होना बताया। दोनो संदिग्धों से उनके पास मिली पल्सर मोटर साइकल के सबंध में पूछताछ की तो उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनो संदिग्धों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों आपस में दोस्त हैं और हम दोनों मिलकर शहर के विभिन्न जगहों से मोटर साइकिलों की चोरी करते है। हम दोनों ने करीबन 15 दिन पहले पुरानी कचहरी घासमण्डी मुरार से एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकल चोरी की थी और 3-4 दिन पूर्व हम दोनों ने सिल्वर स्टेट के पास से पल्सर मोटर साइकल एवं बलवंत नगर से अपाचे मोटर साइकल चोरी की है जो कि बेचने के लिये हमने अपने घर दुल्लपुर में रखी है। पुलिस टीम द्वारा उक्त पकड़े गये दोनों संदिग्धों की निशादेही पर दुल्लपुर स्थित घर से चोरी की दो मोटर सायकिल को विधिवत जप्त कर दोनांे चोरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये दोनांे चोरों से शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों चोरो ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर काशीपुरा मुरार में दिनांक 27.11.2023 को एक घर से चोरी करना स्वीकार किया है। जिसमें उनसे चोरी गया रीयल मी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है। तथा इनके द्वारा थाना जनकगंज क्षेत्र में एक चोरी करना स्वीकार किया है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना मुरार के अप0क्र0-950/23 नकबजनी के प्रकरण में फरार तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 30.12.2023 को पुरानी कचहरी मुरार से पल्सर मोटरसायकिल चोरी की गई थी, जिसमें थाना मुरार में अप0क्र0- 948/23 धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था। दिनांक 27.11.2023 की रात को काशीपुरा मुरार में स्थित घर में चोरी की गई थी, जिसमें थाना मुरार में अप0क्र0- 950/23 धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था। दिनांक 11.12.2023 को गोविंदपुरी सिल्वर स्टेट के पास से एक पल्सर मोटरसायकिल व बलबंत नगर से एक अपाचे मोटरसाकिल चोरी गई थी, जिसमें थाना विश्वविद्यालय में अप0क्र0-472/23, 473/23 धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था।

Leave a Comment