अवैध रूप से खुले में लगी मांस मछली बेचने वालों की दुकानों को हटाया गया

जिला ब्यूरो महेंद्र कुमार दुबे बॉबी जतारा

मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार नगर परिषद जतारा क्षेत्र अंतर्गत खुले में लग रहे मांस मछली बेचने वाले लोगो को नगर परिषद अमले व पुलिस अमले के सहयोग से हटाया गया और हिदायत दी गयी कि मास मछली की दुकाने खुले में न लगाई जाए नगर परिषद द्वारा निर्धारित की गई जगह पर ही लगाई जाए। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कुलदीप सिंह, नगर परिषद जतारा सीएमओ रामस्वरूप पटैरिया, थाना प्रभारी अरविन्द दांगी, नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारी लखन लाल गुप्ता, श्याम बाबू बाल्मीक, संतराम बरार, सूरज आदिवासी, सावन बाल्मीक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीएमओ पटैरिया ने बताया कि नगर जतारा में खुले में मुख्य मार्ग पर मास मछ्ली बेचने वालों के द्वारा दुकाने लगाई जा रही है जिस कारण से नगर में श्वानों की संख्या में वृद्धि, नगर में गंदगी फैलती है जिससे मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नगर को साफ रखने हेतु मास मछली की दुकानों को स्थगित किये जाने की कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment