
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत करकटी जिसमें प्रधानमंत्री आवास अधूरे पड़े हुए हैं जिसमें पहली किस्त की राशि निकल कर ख़त्म हो गया पर एक छोटा सा गड्डा तक नहीं हुआ। इस ग्राम पंचायत में आज भी शौचालय आधे तो अधूरे और आधे बने ही नहीं हैं। पर राशि निकल गई। पंचायत में हुए कार्यो की अगर समीक्षा करें तो पुराने बहुत से कार्य आधे -अधूरे पड़े हुए हैं, पर कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा, बस नया काम दे दो जिससे कि अच्छी खासी कमाई हो जाए।
*अनगिनत नाम से लग रहे लाखो रुपए के फर्जी बिल*
क्षेत्र की पंचायतों में निर्माण कार्यों के नाम पर फर्जी बिल लगाकर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में सचिव के द्वारा केवल कच्चे बिल के माध्यम से सचिव द्वारा राशि निकालकर सप्लायर्स को फिक्स कमीशन देकर मौके पर निर्माण घटिया कार्य किया जा रहा है। सामग्री सप्लायर्स या निर्माण कार्य कमीशन के लालच में शासन को टैक्स का चूना लगाकर लाखों रुपए का लेनदेन कर रहे हैं। पंचायतों में चल रहे इस फर्जीवाड़े की जांच की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है। इधर जनपद पंचायत सोहागपुर के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी बिलों के भुगतान में अनदेखी कर किसी तरह की आपित्त ना लेने से शासन को हर माह टैक्स के रूप में मिलने वाली राजस्व की हानि हो रही है।
*चोरी रह जाएगी गुप्त कार्यवाही शून्य करकटी*
अभी हाल ही में ग्राम पंचायत में चोरी हुई हैं। कैसे हुई क्यों हुई कुछ जानकारी नहीं सचिव , सरपंच तक नहीं बता पा रहे हैं कि चोरी हुआ तो क्या इस तरह में ग्राम पंचायत के लोगों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा। और गरीबों का भला कैसे , सुबह 10 बजे से पहले पता चलता हैं और शाम को एफआईआर कराने जाते हैं क्यों, किसकी रणनीति से तैयार हुआ चोरी का सफलता कोई भी जवाब देने से इनकार कर रहे ,
*दर्जनों होते हैं सीएम कंप्लेन फिर भी जाँच के नाम पर ठेंगा*
आपको बता दे कि इस ग्राम पंचायत में सीएम हेल्पलाइन की कंप्लेन होते तो हैं, पर किसी को डर से य किसी को लालच दे कर कंप्लेन बन्द भी करवाया जा रहा हैं। जिला , जनपद स्तर में बैठे अधिकारी का भी इसी में जुगाड़ चल रहा हैं। खासकर ये देखा जाए की योजना सरकार के दिए हुए निर्देश पर काम नहीं बस अपने जुगाड़ से चल रहा हैं। जो पात्र हैं उनके योजनाओं का लाभ न देकर अपात्र लोगों को दिया जा रहा हैं। जिससे देश की तरक्की नहीं हो रही बल्कि इसको बोला जाएगा अपनी तरक्की ,
*फर्जी बिलों से भरा पड़ा हैं ग्राम पंचायत करकटी*
ग्राम पंचायत करकटी की रिकॉर्ड खागले तो बहुत कुछ हाथ लग सकता हैं। क्योंकि यहाँ केवल जुगाड़ चलता हैं। काम हो या न हो , ग्राम पंचायत के अनगिनत बिल पर स्टेशनरी , फ़ोटो कॉपी , मशीनरी, बिलों का भंडारण किया जाता हैं। और बिना देखे , बिल जनपद स्तर से, पास भी हो जाता हैं। बिलों में जीएसटी हो या न हो बिल लगता हैं और पैसा भी लिया जाता हैं। जो कि शासन के साथ भी लुकाछिपी का खेल, खेल रहे हैं। न जाने इस तरह की कई बिल ग्राम पंचायतो में लगा कर अच्छी खाशी मोटी कमाई किया जा रहा हैं।
*सचिव के आगे नतमस्तक हैं सोहागपुर जनपद*
सचिव खोजवा अपने जुगाड़ से जाने जाते हैं। उनका जुगाड़ नीचे से लेकर ऊपर तक हैं। कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं होता क्योंकि यहाँ तो सिर्फ जुगाड़ चलता है। इसलिए तो सचिव ने अपने 10 साल ग्राम पंचायत करकटी में जुगाड़ के साथ चल रहे हैं। साथ ही एक नहीं दो पंचायत अपने पास रख कर अपने उंगलियों से चला रहा हैं।