उमरिया मध्य प्रदेश रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया के कालरी स्कूल प्रांगण से हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ,विधायक शिवनारायण सिंह सहित जिले के कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर तीन रथों को किया रवाना,कालरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को दिया गया लाभ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण एवं संवाद का हुआ लाइव प्रसारण।
उमरिया शासकीय कालरी स्कूल से शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है,तीन संकल्प रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंहुचकर लोगों को केंद्र के मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का लाभ पंहुचना सुनिश्चित करेंगे,जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में सभी विभागों ने अपने स्टाल लगाकर आम जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी और मौके पर ही उसका लाभ दिया गया,
आयोजन में स्थानीय विधायक शिवनारायण सिंह,जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी एवं सी एस सी जिला प्रबंधक राजकुमार कुशवाहा समेत जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे,आयोजन में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से सीधे लाभ प्रदान किया गया,
किसान सम्मान निधि एवं कृषि उपकरणों में सब्सिडी मिलने के कारण जिले के कई किसानों के जीवन सकारात्मक बदलाव आया है उनकी आमदनी में वृद्धि हुई लिहाजा किसानों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की आर्थिक तरक्की बढ़ाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है।