शहडोल से जिला ब्यूरो राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
जिले मे हो रहे अवैध उत्खनन परिवहन के विरूद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था जिसके तारतम्य मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदया अंजुलता पाटले के निर्देशन में एसडीओपी महोदय श्री रवि प्रकाश कोल के मार्ग दर्शन में थाना ब्यौहारी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.12.2023 को मुखबिर की सूचना पर बिना नम्बर के नीले रंग की स्वराज कम्पनी के ट्रैक्टर ट्राली जिसका चेचिस नम्बर MBNAG49AFKTL66193 एवं इंजन नम्बर 331009/SL07443 मय अवैध रेत लोड के आरोपी ट्रैक्टर चालक राजू उर्फ राजेन्द्र खैरवार पिता श्री शरण खैरवार निवासी खामडाड़ थाना ब्यौहारी से जप्त किया गया एवं वाहन चालक राजू उर्फ राजेन्द्र खैरवार एवं वाहन मालिक सच्चू पाण्डेय निवासी मऊ के विरूद्ध थाना मे अप.क्र. 901/23 धारा 379,414,34 ताहि. 4/21 खनिज अधिनियम एव 39/192 एम व्ही एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी.एम.एल. राहंगडाले, उपनिरी बालकरण प्रजापति, आर. 145 अहमद रजा, आर. 31 मलिकण्ठ भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।