Follow Us

लाखों रुपए की लागत से चल रहे निर्माण कार्यों का महापोैर श्रीमती यादव ने पार्षदों के साथ किया निरीक्षण

खंडवा। नगर में किए गए विकास कार्यों के साथ ही केंद्र प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के चलते क्षेत्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कंचन तंवे को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाई, आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात अब शहर में विकास वह निर्माण कार्य महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में शुरू हो चुके हैं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि, करोड़ों रुपए के विकास कार्य अब शहर में किए जाएंगे जगह-जगह पर सड़कों का निर्माण एवं वार्डों में भी अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा बुधवार को
महापौर अमृता अमर यादव ने शहर में चल रहे सी.सी. रोड़ एवं नाला निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
शहर के विकासों कार्यो की श्रृंखला महापौर अमृता यादव द्वारा शहर के डॉ.अम्बेडकर वार्ड में एसडीआरएफ मद अंतर्गत महादेवी नगर से माता चौक तक चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, साथ ही सांईराम नगर वार्ड विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन सी.सी.रोड कार्य लागत राशि रू. 53.00 लाख के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मीना ओमप्रकाश सिलावट, डिम्पल पुनीत चौरसिया, मधु चौरसिया, सुनीलजैन, पुनीत चौरसिया ,सहायक यंत्री संतोष पांडे, उपयंत्री राकेश कलम, समयपाल शिवबक्श शुक्ला उपस्थित रहें।

खंडवा से अशफाक सिद्दीकी ब्यूरो की रिपोर्ट

Leave a Comment