देवास जिले की खातेगांव तहसील में चने की फसल पाला पड़ने से हुई नष्ट
तहसील में गेहूं व चने का रकवा अधिक है चना की फसल में गैर मौसम वर्ष व अधिक पाला पड़ने से नष्ट हो चुकी कही पर किसानों ने खेत पर ट्रैक्टर चला दिया है वही गेहूं की फसल में इल्ली लगने से गेहूं की फसल का उत्पादन भी कम होगा किसानों का कहना है की महंगा खाद बीज लाकर बोनी मंहगी दवाई डाली और फसल नष्ट हो गई
2023 खरीव सोयाबीन फसल बारिश की लंबी खीच के कारण सोयाबीन फसल नष्ट हो गई थी उसका घाव भर भी नही था की चना गेहूं की फसल अधिक पाला वे मौसम वर्ष के कारण फसल नष्ट हो गई किसानों की कमर ही टूटगई हैं
खातेगांव तहसील राजेश माल्या