Follow Us

कन्नौज. दिनांक 29 जनवरी से दिनांक 31 जनवरी तक विद्युत वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होगी विशेष लोक अदालत

  1. कन्नौज समाचार

    जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट

    दिनांक 29 जनवरी से दिनांक 31 जनवरी तक विद्युत वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होगी विशेष लोक अदालत अपर जिला जज सचिव श्रीमती लवली जायसवाल

    माननीय उम्रा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण श्री लोकेश वरुण के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के तत्वाधान में श्री इंद्रजीत सिंह अपर जिला जज एफीसी प्रथम कन्नौज की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 29 जनवरी 30 जनवरी एवं दिनांक 31 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक 25.01 2024 को प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया है। आयोजित बैठक में श्री हरेन्द्र नाथ, अपर जनपद न्यायाधीश एफ०टी०सी० द्वितीय, कन्नौज, एवं अपर जिला जज / सचिव श्रीमती लवली जायसवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी वादकारियों एवं उनके अधिवक्ताओं से आगानी विशेष लोक अदालत में विद्युत संबंधी अधिक से अधिक बादों का निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ ही साथ यह भी बताया गया कि आगामी दिनांक 29 जनवरी, 30 जनवरी एवं दिनांक 31 जनवरी 2024 को दीवानी न्यायालय परिसर में विद्युत अधिनियम 2003 के अन्तर्गत शमनीय दाण्डिक वादों को सुलह समझौता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण कराने के लिये दो सदस्यी पीठ का गठन किया गया है विद्युत सबंधी शमनीय बादों का निस्तारण उक्का तिथियों पर श्रीमान हरेन्द्र नाथ, अपर जनपद न्यायाधीश / एफ०टी०सी० द्वितीय, कन्नौज द्वारा न्यायालय में किया जायेगा। समस्त इच्छुक बादकारी उक्त तिथियों पर शमनशुल्क जमा कराकर अपने अपने बाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते
    सचिव बताया बताया गया कि माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पैन
    इण्डिया कैम्पेन 2024 जो कि दिनांक 24.01.2024 से दिनांक 27.02.2024 तक संचालित किया जायेगा जिसके तहत कारागार में निरूद्ध ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना जो अपराध होने के समय संभावित रूप से नाबालिक थे और ऐसे व्यक्तियों के किशोर होने के दावे के लिये सहायक दस्तावेजों के साथ आवश्यक आवेदन दाखिल करने में विधिक सहायता प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि असहाय गरीब जनता जिनकी आय 3 लाख रूपये से कम हो उनके मुकदमें में पैरवी करने के लिये निःशुल्क सरकारी अधिवक्ता उपलब्ध कराने की सम्पूर्ण प्रकिया को विस्तार से बताये।
    पराविधिक स्वयं सेवक नितीन सक्सेना व जगदीश द्वारा नालसा, सालसा, के निर्देश पर चलाई जा रही योजनाओं के विषय पर बताया गया, व बुकलेट, पम्पलेट वितरण किये गये एवं आगामी दिनांक 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में सुलभ न्याय की जानकारी प्रदान कर प्रचार प्रसार किया गया।
    *उपरोक्त विज्ञप्ति समस्त राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार पत्रों में निशुल्क प्रकाशन  कराया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment