लोकेसन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिले में किया गया नव मतदाता सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी का लाईव सम्बोधन
टीकमगढ़।भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले में 6 जगह भव्य रूप में नव मतदाता सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव मतदाताओं को लाईव संबोधित किया।वही जतारा में मुख्य रूप से जतारा विधायक हरिशंकर खटीक व किसान मोर्चा जिलाअध्यक्ष किशन पटैरिया, मंडल अध्यक्ष प्रशांत खरे ,भाजयुमो जिला पदाधिकारी अंकुश श्रोती, , ऋषि सिंह भदौरिया ,शैलेंद्र घोष उपस्थित रहे। लाईव संबोधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नव मतदाताओं व युवाओं को उनके एक वोट के महत्व को समझाया,देश की दशा और दिशा दोनों उनके वोट पर निर्भर करती है तथा भारत में चलने वाली सरकार की योजनाओं से अवगत कराया कि आज पूरा विश्व भारत की ओर उन्मुख है ,और भारत विकसित देश की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष इंजी अभय यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनकर स्वयं का लघु उद्योग चालू कर स्टार्टअप लाकर खुद की साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रहे जतारा में विधायक हरिशंकर खटीक ने युवा वर्ग भारत की पहचान है, जो देश का सुनहरा भविष्य तय करेगा तथा आगे उन्नति के पथ पर देश को आगे ले जाएगा, इनके कदमों व हाथों को सशक्त बनाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।