कुठौंद जालौन! ग्राम शेखपुर अहीर में 27 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन

*ग्राम शेखपुर अहीर में 27 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन*

*मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजवीर सिंह जादौन राष्ट्रीय महासचिव लेंगे सिरकत*

कुठौंद जालौन! विकासखंड कुठौंद के ग्राम पंचायत शेखपुर अहीर में भारतीय किसान यूनियन की किसान महापंचायत दिनांक 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को स्थान बाजार परिसर शेखपुर अहीर जालौन में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन माननीय राजवीर सिंह जादौन तथा भारतीय किसान यूनियन टिकट के जिला अध्यक्ष डॉक्टर द्बिजेंद्र सिंह निरंजन विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेेंगे! भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत चतुर्वेदी मुखिया के द्वारा जानाकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें बताया गया कि किसानों के उत्थान के लिए सरकार को महा पंचायत के दौरान यह अवगत कराना है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की द्वेष भावना एवं ईर्ष्या ना रखी जाए किसानों को समय से बिजली तथा नहरों का पानी उपलब्ध कराया जाए तथा खाद व बीज अनुदान वाला दिया जायें! और हमारे जनपद में सबसे अधिक विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत अन्ना गोवशों की समस्या बहुत ही जटिल होने के कारण हमारे क्षेत्र के किसान भाई रात रात भर जगा कर अपनी फसलों को सुरक्षित कर पा रहे हैं यदि थोड़ी सी भी चूक हो गई तो पूरी फसल को अन्ना गोवंश चट कर जाते हैं यदि किसानों के खेतों में उपज नहीं होगी तो इनका जीवन यापन आखिर कैसे हो सकेगा इसलिए शासन व प्रशासन से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी की तरफ से अपील करते हैं की किसानों के हित में सरकार अपना दायित्व निर्वहन करने का प्रयास करें! इस महापंचायत में अधिक से अधिक किसान भाई भागीदारी लेने का प्रयास करें ताकि सरकार तक आप लोगों की समस्याओं को पहुंचाया जा सके!

Leave a Comment