भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर लोक सभा चुनाव 2024  को लेकर  42 लोकसभा कन्नौज की कार्यकर्त्ता बैठक आयोजित की गई

कन्नौज समाचार

जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार

आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर लोक सभा चुनाव 2024  को लेकर  42 लोकसभा कन्नौज की कार्यकर्त्ता बैठक आयोजित की गई

मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री   राम किशोर साहू सहित  सांसद  सुब्रत पाठक ,  मंत्री  असीम अरुण  , जिला अध्यक्ष  वीर सिंह भदौरिया   ,जिला प्रभारी इंद्रपाल सिंह पटेल  , लोकसभा प्रभारी अरुण पॉल  , लोकसभा सयोजक नरेन्द्र सिंह राजपूत  उपस्थित रहे मुख्य अतिथि राम किशोर साहू  सभी को करणीय कार्यों  से अवगत कराते हुए कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता को  दस लोगो को नमो एप डाउनलोड कराना है। जिससे की सभी लोग सीधे मोदी जी से जुड़ सके  जिससे की हर व्यक्ति को पता होसके की मोदी जी ने सर्वसमाज के लिए काम किया क्यो की लगातार मोदी जी देश के हर व्यक्ति के लिए दिन रात काम कर रहे है ।
वही विकसित भारत यात्रा को लेकर समीक्षा की यह भी कहा की विकसित भारत यात्रा के दौरान जिनलोगो के योजनाओं  से सम्बन्धित  फार्म भरवाए गए उनको लागू करना है । प्रत्येक बूथ पर बूथ समित स्तर पर  दो व्हाट्सएप ग्रुप  बनाने को कहा वही गांव चलो आभियान कार्यकम की जानकारी देते हुए कहा की यह अभियान 4 फरबरी से 11 फरबरी तक चलेगा  जिसके तहत पार्टी पदाधिकरी , सांसद ,विधायक गांव गांव पहुंच कर प्रवास करेगे सरकार द्वार चलाई जा रही योजनाओं का भौतिक सत्यापन करेगे । वही बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की
बैठक में  लोकसभा स्तर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment