Follow Us

कटनी। पुलिस अधीक्षक के आतिथ्य मे हुआ आयोजन सभी छात्रों और उत्कृष्ट कार्य करने वालो को मिला सम्मान*

लोकेशन = जिला =कटनी, मध्य प्रदेश

स्लैग = आईएसओ अवार्ड से सम्मानित किया एसपी ने कैमोर विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी हुए सम्मानित*

*पुलिस अधीक्षक के आतिथ्य मे हुआ आयोजन सभी छात्रों और उत्कृष्ट कार्य करने वालो को मिला सम्मान*

जिला,=कटनी,मध्यप्रदेश ,विजयराघवगढ़। विजयराघवगढ़ :- पहलीबार अनोखी तस्वीर पुलिस की देखने को मिली चोर और अपराधियों के लिए नही बल्कि समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए है पुलिस थाने आने वाला व्यक्ति बहुत मजबूर और असहाय होकर आता है इस लिए पुलिस का कर्तव्य है की हम सहज और सरल बने तथा सभी थाना पहुचने बाले व्यक्ति को न्याय दिलाए यह उद्बोधन कटनी एसपी महोदय ने दिया। आईएसओ अवार्ड कार्यक्रम मे सर्वप्रथम भारत माता और सरस्वती पूजन कटनी पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन एसडीएम महेश मंडलोई एसडीओपी केपी सिंह तहसीलदार बीके मिश्रा कैमोर थाना प्रभारी स्वदेश सुमन विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनुप सिंह आदी ने पूजा अर्चना कर दिप प्रज्वलित किया। तदपरांत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कटनी पुलिस के मुखिया एसपी अभिजीत रंजन का फूला माला के साथ स्वागत हुआ तथा मंचासिन रहे सभी अधिकारियों का फुल गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती गीत के साथ अनेको धार्मिक और अलौकिक गीत मधुर संगीत के साथ नर्तय गायन किया जिसकी प्रसंसा एसपी ने की। तथा कटनी एसपी ने कैमोर विजयराघवगढ़ थाना के थाना प्रभारियों को आईएसओ अवार्ड से सम्मानित की साथ ही समाज मे निस्वार्थ कार्य करने वालो तथा शिक्षा जगत मे नार रोशन करने वाले तथा उत्कर्ष कार्य करने वालो को प्रस्स्ति पत्र वितरित किया गया। उद्बोधन की कडी मे एसडीओपी केपी सिंह ने बताया की कानून सौभाग्य का विषय है की हमारे कैमोर विजयराघवगढ़ थाने को आईएसओ से सम्मानित किया गया। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी तथा कैमोर थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन मे पुलिस अधीक्षक की प्रसंसा कर कहा की एसपी सर के मार्गदर्शन पर थाने को आकर्षित बनाया गया है तथा थाने आने वाले व्यक्तियों के साथ सम्मान पूर्वक रवैया के साथ उनकी मदद की जाएगी। अंत मे एसपी महोदय ने सभी उपस्थित जनो का सम्मान बढाते हुए छात्रों और पुलिस कार्य मे रुचि दिखाने वाले पुलिस कर्मियों की प्रसंसा की पुलिस कप्तान ने कहा की जब पुलिस जागती है तब समाज सोता है एक कैसा कार्यालय है जो दिन रात लगभग अपनी सेवा देता है। पुलिस पर विश्वास करे और सहयोग कर अपना सराहनीय योगदान दै। स्थानीय जन प्रतिनिधि भी गाव गाव शिविर लगाए लोगों को जागरूक करे। कानून व्यवस्था का लाभ हर व्यक्ति को मिलना चाहिए लोगों के अंदर से पुलिस का डर निकालना चाहिए। कार्यक्रम मे उपस्थित रहे विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा कांटी मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान जनपद पंचायत अध्यक्ष सुधा कोल नगर परिषद उपाध्यक्ष हरिओम वर्मन एडवोकेट मंजू लता वर्मन माधुरी मिश्रा महामंत्री अंशुल सराफ पत्रकारों मे शेरा मिश्रा अजय त्रिपाठी निजाम खान रवि गुप्ता राजू चौरसिया अशिश रजक, नायब तहसीलदार, आदी सैकडों स्कूली छात्र छात्राए शिक्षक व नगर के गणमान्य नागरिक के साथ साथ विजयराघवगढ़ कैमोर के पुलिस कर्मिचारी।
संभाग ब्यूरो = लूनेश्वर पुरी

Leave a Comment