राजेश कुमार तिवारी, इंडियन टीवी न्यूज़
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जिले में अवैध फटाका व्यापारियों और फटाका दुकानों की जांच शुरू।।
कटनी-हरदा में हुई पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अवि प्रसाद के द्वारा जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध फटाका व्यापारियों और फटाका दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद ने आज बुधवार को प्रातः वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एस डी एम, एस डी ओ पी, तहसीलदार और टी आई को विस्तृत निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया भी वर्चुअली जुड़े रहे।कलेक्टर श्री प्रसाद ने कल मंगलवार को ही आदेश जारी कर विस्फोटक अधिनियम और नियम का पालन कराने अनुविभाग, तहसील और थानावार अधिकारियों का दल गठित कर दिया था।बुधवार की सुबह से अधिकारियों ने फटाका फैक्ट्रियों, और दुकानों की जांच पड़ताल शुरू भी कर दी है।