लव कुमार तहसील रिपोर्टर पटियाली जनपद कासगंज इंडियन टीवी न्यूज़ लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट कासगंज ने EVM एवं VVPAT बंद करवाने के विरोध में दिया ज्ञापन*
EVM एवं VVPAT बंद करने के विरोध में लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसायटी जिला यूनिट कासगंज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाध्यक्ष राजकपूर बौद्ध ने कासगंज डीएम को दिया ज्ञापन जिलाध्यक्ष बौद्ध ने कहा ईवीएम मशीन पर हमे भरोसा नहीं फिर क्यों चुनाव आयोग ईवीएम मशीन को जनता पर थोप रहा है जबकि भारत का पड़ोसी देश बंगलादेश भी ईवीएम मशीन को केवल शक के आधार पर वैन कर दिया लेकिन भारत का चुनाव आयोग ही क्यों ईवीएम मशीन को जनता पर थोपना चाहता है जबकि लोकतंत्र विश्वास के ऊपर ही टिका है अगर चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीन को वैन कर वैलेट पेपर से चुनाव कराने की प्रक्रिया को सुरु नहीं किया तो किसी भी कीमत पर ईवीएम मशीन से चुनाव नहीं होने देंगे साथ ही ईवीएम मशीन को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा संगठन के सभी लोगों ने ईवीएम मशीन का भारी विरोध जताया जिसमें उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष सरिता बौद्ध,संरक्षक श्री यसपाल गौतम,मीडिया प्रभारी विकास बाबू,श्री रूम सिंह,उपेंद्र कुमार,श्री सतीश कुमार एवं प्रेम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।