Follow Us

मंडला। सीएसआर मद का योजनाबद्ध उपयोग करें* *घाटों के सौन्दर्यीकरण में सहभागी बनें उद्यमी*

*सीएसआर मद का योजनाबद्ध उपयोग करें*
*घाटों के सौन्दर्यीकरण में सहभागी बनें उद्यमी*

*रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश*

मंडला। जिले में संचालित विभिन्न उद्योगों के संचालकों की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी उद्योगपति सीएसआर मद का जनहित को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करें। सीएसआर मद से किए जाने वाले कार्यों में जिला प्रशासन से समन्वय करें। उन्होंने उद्यमियों से आव्हान किया कि वे नर्मदा घाटों के सौन्दर्यीकरण में सहभागी बनें। सीएसआर मद के कार्यों में अपने स्तर से नर्मदा जी के घाटों में मरम्मत, रंगाई, पेटिंग तथा सौन्दर्यीकरण आदि के कार्यों को शामिल करें। बैठक में कलेक्टर ने रपटा, महाराजपुर संगम , मोहगांव देवगांव संगम सहित अन्य घाटों के सौन्दर्यीकरण के लिए तैयार की गई योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment