*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संवाद कार्यशाला का आयोजन*
*रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश*
मंडला। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंडला अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संवाद का आयोजन दिनांक 7 फरवरी 2024 को सभागार कृषि विज्ञान केंद्र तिदंनी मंडला में श्रीमती हेमलता सिंह राज्य स्तरीय सलाहकार, डॉक्टर के वी सहारे वरिष्ठ वैज्ञानिक व हेड एवं श्री धर्मेंद्र मिश्रा सांसद प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मंडला द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री एन एल शरणागत सहायक संचालक उद्यान मंडला द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया गया। श्रीमती हेमलता सिंह राज्य स्तरीय सलाहकार द्वारा अलग-अलग विकासखंडों से आए लाभार्थी एवं युवा बेरोजगारों को योजनांतर्गत उत्पादित उत्पादों के मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग हेतु विंध्य बैली व जेम पोर्टल के बारे में अवगत कराया गया। डॉक्टर के वी सहारे वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा
उद्यानिकी फसलों के प्राथमिक एवं द्वितीय द्वितीयक प्रसंस्करण पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मंच संचालन पंकज तेकाम प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला रिसोर्स पर्सन श्रीमती दीपमाला उइके द्वारा उद्यमियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रकाश चंद्र धुर्वे कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, मोहन सिंह मरावी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी घुघरी, सुरेश चंद्रभान सिंह वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी नैनपुर, दिलीप सिंह उइके उद्यान विकास अधिकारी बिछिया एवं अन्य विकासखंड स्तरीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एन एल शरणागत सहायक संचालक उद्यान मंडला द्वारा किया गया।