लोकेसन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से=शैलेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
राहुल बाग भूमि हुई भक्ति मय जहां हुआ दिव्य दरबार का विशाल भंडारा
राहुल बाग में श्रीमद् भागवत कथा व दिव्या दरबार के संकट मोचन रानीपुर के व्यास ऋषि कृष्ण शास्त्री महाराज ने दिव्य दरबार में बड़े ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसका आज 10 -2-2024 का भंडारा सुनिश्चित किया गया था वह भंडारा आज विशेष पूजा अर्चना के बाद कन्या भोज हुआ कन्या भोज के बाद आई हुई शहर से कई हजार भक्त प्रेमी जनता ने इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया जय भंडारा सुबह से शाम तक भक्तों का विशेष ताता लग रहा इस भंडारी का अतिथि के रूप में कटनी महापौर प्रीति शुरी ने भी प्रसाद अर्जित किया इसके मुख्य यजमान प्रवीण बजाज संगीता बजाज पप्पू भैया के द्वारा आस्था परिवार एवं सभी मौजूद कार्यकर्ताओं का शहर से आई हुई भक्ति प्रेमी जनता का दोनों हाथ जोड़कर विशेष अभिवादन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।।