खापरखेड़ा में नायब तहसीलदार कार्यालय शुरू करने की मांग

प्रेस नोट

बंडूभाऊ चौरागडे,संवाददाता, खापरखेड़ा

खापरखेड़ा में नायब तहसीलदार कार्यालय शुरू करने के मांग

खापरखेड़ा में नायब तहसीलदार कार्यालय नही होने के कारण वलनी, सिल्लेवाडा, भानेगाव, चनकापुर, पोटा, दहेगांव, पिपला, यह सभी परिसर के नागरिकों को राजस्व विभाग के प्रत्येक कामों के लिए सावनेर तहसील कार्यालय में आना,जाना पड़ता हैं, खापरखेड़ा से सावनेर करीब 25 किलोमीटर की दुरी पर हैं,जिससे लोगों का समय व पैसा अकारण खर्च होता हैं,खापरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बड़े पैमाने पर लोग रहते हैं,खापरखेड़ा पहले की अपेक्षा काफी बड़ा शहर बन चुका है,चिचोली खापरखेड़ा की लोकसंख्या 40 हजार के करीब हैं,लोकसंख्या के आधार पर नायब तहसीलदार कार्यालय का होना बहुत जरूरी है,खापरखेड़ा में नायब तहसीलदार कार्यालय नही होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस ओर संबंधित शासन व प्रशासन को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरूरत है,आम नागरिकों की गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खापरखेड़ा में नायब तहसीलदार कार्यालय शिघ्र शुरू करने की मांग आम नागरिकों द्वारा की गई है, अब यह देखना है कि, संबधित शासन व प्रशासन द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है इस पर आम जनता की नजरे लगी हुईं हैं,

Leave a Comment