Follow Us

सिख विरोधी फैसले लेने से बाज आए भाजपा सरकार: टिम्मा

*सिख विरोधी फैसले लेने से बाज आए भाजपा सरकार: टिम्मा*

– *भाजपा द्वारा तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ बारे लाए नए एक्ट के विरोध में फूटा गुस्सा, पुतला फूंक जमकर की नारेबाजी*

श्रीगंगानगर, 11 फरवरी। महाराष्ट्र की भाजपा सरकार द्वारा सिखों की पवित्र संस्था तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र को लेकर बड़े ही गुपचुप तरीके से 1956 एक्ट को रद्द कर नया गुरद्वारा एक्ट 2024 लागू कर दिया गया, जिससे समूह सिख संगत में भारी रोष है। इसी रोष स्वरूप रविवार सुबह बड़ी संख्या में सिख जथेबंदिया व सिख संगत गुरद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद पहुंची और *भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर गुरूद्वारा के मुख्य सेवादार और धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन तेजेंदरपाल सिंह टिम्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकार सिख विरोधी फैसले लेने से बाज आए, वरना इसके नतीजे बेहद घातक साबित हो सकते हैँ*। श्री टिम्मा ने बताया कि नए एक्ट में 17 सदस्यों में सरकार की तरफ से 12 मैंबर नियुक्त किए जाएंगे। नया एक्ट लाने पीछे सरकार की मंशा यही है कि वह सिख मर्यादाओं के विपरीत रहकर गुरुघरों को अपने अंदर में ले ले। श्री *टिम्मा ने दावा किया कि आज तक कभी भी सिक्खों ने किसी भी दूसरे धर्मस्थान में अपनी दावेदारी नही जताई। अभी अयोध्या में राम मंदिर बना, क्या सिक्खों ने कहा कि हमे उसके प्रबन्ध में ट्रस्टी बनाओ। फिर केंद्र सरकार को तकलीफ किस बात की है जो बार बार सिख कौम के धार्मिक कार्यों में दखलंदाज़ी कर रही है*। सिख संस्थानों पर संघ व भाजपा सरकार के मंसूबों को किसी भी सूरत पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुजूर साहिब बारे वर्ष 1956 में एक्ट लागू किया गया था और तभी से यह एक्ट हुजूर साहिब में लागू है। श्री टिम्मा सहित समूह संगत ने एक स्वर में कहा कि 1956 से लागू एक्ट से किसी भी सूरत में छेड़छाड सहन नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर तेजेंदरपाल सिंह टिम्मा, गुरूद्वारा के प्रधान हरप्रीत सिंह भाटिया, बीबी हरमीत कौर गोलुवाला, निर्मल सिंह खरलिया, कुलविंद्र सिंह राजू, संतोख सिंह गोलुवाला, अमरजीत सिंह शेरी, प्रदीप सिंह, हरनाम सिंह, अमरीक सिंह मल्ली, जसवीर सिंह पिंकू, बलजिंदर सिंह, बिन्नी आदि सिख संगत ने भाजपा सरकार और उसके द्वारा गुरुद्वारों के संबंध में लिए जा रहे गलत फैसलों के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।

– तेजेंदरपाल सिंह, श्रीगंगानगर
चेयरमैन
धर्म प्रचार कमेटी, राजस्थान
9414089123

Leave a Comment